मध्यप्रदेश के 21 जिलों में 21-22 और 23 अप्रैल 2024 तक बारिश की सम्भावना
आने वाले तीन दिन मध्य प्रदेश के 21 जिलों में आंधी के साथ बारिश होने के आसार बता रहे हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के 21 जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। शुक्रवार से ही उज्जैन सहित अन्य जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। अप्रैल में अभी तक एकमात्र जिला खंडवा है जहां पर पर 42 डिग्री तक पहुंच चुका है। जबकि उज्जैन का तापमान मिला-जुला चल रहा है।
मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। तीन से चार दिनों में कभी गर्मी तो कभी बारिश या फिर आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के 21 जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना है।
किन जिलों में बारिश की आशंका :
इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, देवास, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, उमरिया, कटनी, सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, और पांढुर्णा जिले में 21 अप्रैल 2024 को बारिश होने की संभावना बताई गई है।
22 अप्रैल 2024 को नर्मदापुरम, बैतूल, सिवानी, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर और डिंडोरी में बारिश की सम्भावना बनी हुई है।
23 अप्रैल 2024 को बालाघाट, मंडला और सिवनी में बारिश और आंधी तूफान की आशंका जताई गई है।