राजोदा रोड स्थित नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब पर हुआ देवास बैडमिंटन लीग 2024 का समापन देवास। चार दिवसीय देवास बैडमिंटन लीग का समापन रविवार 17 मार्च को राजोदा रोड स्थित नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब पर हुआ। लीग का समापन भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी, अमिताभ शुक्ला, अमरजीत सिंह खनूजा, अजय महलोत्रा , यश सोनी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। संचालन साक्षी शर्मा ने किया। रविवार शाम को बड़े ही रोमांचक फाइनल टाई में टीम चौधरी चैंजर्स ने टीम केटीएस वॉरियर्स को 4-3 से मात दे कर देवास बैडमिंटन लीग 2024 के चौंपियन बने। तीसरे स्थान पर टीम देवास हंटर्स रही। नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब इस तरह के एक अद्वितीय खेल आयोजन अवधारणा के लिए देवास में अग्रणी समूह हैं। नीरलीप डीबीएल की इस परंपरा को प्रतिवर्ष आगे बढ़ाता रहेगा।
