मोहन सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, अब राज्य सरकार प्रदेश में गेहूं की खरीदी पर प्रति क्विंटल 125 रुपये का बोनस देगी

लोकसभा चुनाव से पहले मोहन यादव सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। अब राज्य सरकार गेहूं की खरीदी पर प्रति क्विंटल 125 रुपये का बोनस देगी। अभी 2275 रुपये समर्थन मूल्य है उसके ऊपर यह राशि मिलेगी। अर्थात इस बार 2400 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य मिलेगा।

सोमवार को मोहन कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई। जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए हैं और प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है।

-लोकायुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह की नियुक्ति के मामले में कैबिनेट ने अनुसमर्थन दिया।

-धार्मिक न्यास विभाग के तीर्थ योजना का विभाग भोपाल के सतपुड़ा भवन से शिफ्ट होकर उज्जैन में संचालक बैठेंगे।

-साइबर तहसील की शुरुआत को लेकर भी कैबिनेट ने अनुसमर्थन दिया।

-खाद के लिए राज्य विपरण संघ को 850 करोड़ रुपए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई, सब्सिडी में किसानों को खाद मिलेगा।

-नीमच, मंदसौर और श्योपुर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। उपकरण और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 1200 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

-केंद्र सरकार के योजना के आधार पर 13 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।

-उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 600 करोड़ रुपए जारी, सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए 100 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा।

-प्रदेश के सभी अस्पतालों में शव वाहन होंगे, गरीब व्यक्ति को कलेक्टर और CMHO के निर्देश पर वाहन दिया जाएगा।

-पीएम श्री एयर एंबुलेंस में आयुष्मान कार्ड धारी किसी भी अस्पताल में एडमिट हो सकता है।कलेक्टर और कमिश्नर को अधिकार दिया गया है। इसके साथ ही निजी व्यक्ति को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।दोनों के लिए अलग-अलग चार्ज होंगे सरकार एक हेलीकॉप्टर और एक चार्टर्ड अभी योजना में शामिल की है।

-गेहूं का समर्थन मूल्य में खरीदी 30 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। सरकार ने 125 रुपए बोनस देने का फैसला किया है, अभी 2275 पर खरीदी होती थी लेकिन अब 2400 पर गेहूं खरीदा जाएगा।

-पीएम जनजाति न्याय योजना के तहत दूर इलाकों में सोलर से बिजली… बैगा, सहारिया और भारिया के पास बिजली पहुंचे।

Previous CBSE में ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के 118 पदों पर निकली भर्ती

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved