देवास नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुणवत्ता संचलन का आयोजन रविवार को किया गया। इस गुणवत्ता संचलन में देवास जिले के सभी खण्डों से चयनित स्वयंसेवक सम्मलित हुए। यह गुणवत्ता संचालन उत्कृष्ठ विद्यालय से प्रारंभ होकर सयाजी द्वार से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए तहसील चौराहा,नावेल्टी चौराहा सुभाष चौक,पीठा रोड से ए बी रोड पर लाल गेट,पंप चौराहा,सिविल लाइन चौराहा होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न हुआ।
गुणवत्ता संचालन हेतु सभी खण्डों में स्वयंसेवक करीब एक माह से अभ्यास कर रहे थे। गुणवत्ता संचलन वाहिनी शह निकला जिसमें सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाते हुए चले,घोष वाहिनी आकर्षण का केंद्र रही।
संचलन से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथि देवास वरिष्ठ समाज सेवी श्री गणेश जी काबरा,मुख्य वक्ता मालवा प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख श्री मनीष जी निम एव विभाग संघचालक श्री अजय जी गुप्ता थे।
श्री मनीष जी निम ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवको को समाज जागरण के कार्य करना होगा, स्वयंसेवक को प्रत्येक परिवार परिवार गांव में समरसता हो इसके प्रयास करने होंगे,इसके साथ ही कुटुम व्यवस्था पर भी सभी को ध्यान देना होगा। आपने सभी स्वयंसेवको पर्यावरण हितेशी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। सभी स्वयंसेवकों को नागरिक शिष्टाचार का पूर्ण पालन कर इसके हेतु समाज जागरण करने का आग्रह भी किया। श्री मनीष जी निम ने स्वयंसेवक को “स्व” पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।




