रेलवे में 10वीं पास के लिए 5696 पदों पर निकली भर्तियां सरकारी नौकरी अपडेट
1. रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली :-
भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे भर्ती बोर्ड ने देश भर में स्थित विभिन्न जोन में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 5600 से अधिक पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित ट्रेड में ITI या इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना चाहिए। 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। हर महीने लेवल -2 के अनुसार 19900 से 63200 रुपए तक सैलरी भी मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1)
कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी)
मेडिकल टेस्ट (एमई)
2. बैंक ऑफ बड़ौदा में सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर भर्ती :-
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सिक्योरिटी ऑफिसर के 38 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार वेबसाइट Bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर 25 से 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाय कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को हर महीने 49,910 – 69,810 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट्स इन पदों पर अप्लाय कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के अलावा इन पदों पर अप्लाय करने के लिए तीन महीने के कंप्यूटर कोर्स में सर्टिफिकेट या ग्रेजुएशन लेवल पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बतौर सब्जेक्ट होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस :
ऑनलाइन एग्जाम
ग्रुप डिस्कशन या इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट