आरोपी शहर काजी गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा था उसे दोपहर में न्यायालय पेश किया था, जहां पुलिस ने एक दिन का रिमांड अपराध में प्रयुक्त हथियार की जब्ती के लिए मांगा था। न्यायालय ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर भेजा था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी काजी को न्यायालय में पेश किया जहां उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपी की अगली पेशी 19 जनवरी को होगी।
चार माह पूर्व शहर के सिल्वर पार्क कॉलोनी में शहर काजी अबुल कलाम ने एक युवक पर पिस्तौल से हमला किया था। घटना के बाद से आरोपी काजी फरार था। गुरुवार को इंदौर से भोपाल जाते समय उसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां एक दिन का रिमांड मांगा था। पुलिस ने बताया था कि रिमांड आरोपी के पास से शस्त्र व कारतूस जब्ती के लिए मांगा था। आरोपी से संबंधित शस्त्र व लायसेंस के साथ कारतूस जब्त किए है। इससे पहले आरोपी शहर काजी अबुल कलाम को जिला चिकित्सालय पुलिस अभिरक्षा में लेकर आए यहां उसका मेडिकल करावाया उसके बाद न्यायालय में पेश किया गया था।
चालान प्रस्तुत होने पर सभी चीजें सामने आएगी :-
विशेष लोक अभियोजक अतुल कुमार पंड्या ने बताया कि आरोपी अबुल कलाम को पुलिस रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को विशेष सत्र न्यायाधीश दिनेश प्रसाद मिश्रा ने 19 जनवरी तक जेल भेजा है। आरोपी के पास से जो भी जब्ती की कार्रवाई होनी थी वह हो चुकी है चालान प्रस्तुत होने पर सभी चीजें सामने आएगी।
आरोपी के पास से हथियार और कारतूस जब्त :-
नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अबुल कलाम को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, पुलिस रिमांड पूरी होने के पश्चात न्यायालय ने 19 जनवरी तक आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपी के पास से अपराध में प्रयुक्त हथियार और कारतूस जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया था।