सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी परिसर में दिनांक 24 दिसंबर 2023 रविवार को आनन्द मेला (फन-फेयर) एवं वार्षिक प्रदर्शनी (एग्जीबिशन) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं श्रीमती अनुराधा अरोरा थे। कार्यक्रम का शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं रंगारंग कार्यक्रम व शैक्षणिक पुरस्कार वितरण के साथ हुई।
साथ ही विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया व अतिथियों का सम्मान किया गया।
पुरस्कार वितरण के पश्चात् आनंद मेला (फन-फेयर) एवं प्रदर्शनी (एग्जीबिशन) का शुभारंभ मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, राजनीति शास्त्र, हिन्दी एवं आर्ट्स एवं क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी रचनात्मक, बौद्धिक, तकनीकी योग्यताओं का विशाल स्तर पर प्रदर्शन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि इस मेले में बच्चें एवं बड़ों के मनोरंजन के लिये खेल, डिस्कोथेक, राईड्स (घोड़े, एवं मिकी माउस, राकेट इजेक्टर, प्लेनेटोरियम, डबल सीट सायकल, बबल ड्रॉप, नॉकडाउन) एवं विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा खाने के लिये डोसा, मेन्चुरियन, नूडल्स, पाव भाजी, पानी पूरी, भेल, सेण्डविच, मूॅंग भजिया, कॉफी, छोले टिकिया, कप केक, पिज्जा एण्ड बेकरी आयटम, खमण, पास्ता, वडा-पाव, मिल्क पार्लर, चावल-छोले-राजमा, बाजरा रोटी/ज्वार रोटी/बेंगन भर्ता आदि तरह तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये। जिसका सभी पालकों एवं छात्र-छात्राओं ने भरपूर आनंद उठाया।