एमपी हाईकोर्ट में सिविल जज के 138 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, यह रहेगी अंतिम तारीख
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से सिविल जज, जूनियर डिवीजन (एंट्री लेवल) एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार एमपीएचसी की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ी खास तारीखें :
आवेदन की आखिरी तारीख : 18 दिसंबर 2023
आवेदन में करेक्शन की तारीख : 22 से 24 दिसंबर 2023
प्रीलिम्स एग्जाम की तारीख : 14 जनवरी 2024
रिजल्ट जारी होने की तारीख : 26 फरवरी 2024
मेंस एग्जाम की तारीख : 30 और 31 मार्च 2024
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गिनती 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है।
फीस :
अनारक्षित : 977.02 रुपए
आरक्षित : 577.02 रुपए
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए Recruitment / Result टैब पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।