सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने 67वीं राज्य स्तरीय शालेय खो-खो, रायफल शूटिंग एवं बेडमिंटन प्रतियोगिता – 2023 ( SGFI) में अपना स्थान किया सुनिश्चित
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुये 67वीं राज्य स्तरीय शालेय खो-खो, रायफल शूटिंग एवं बेडमिंटन प्रतियोगिता – 2023 ( SGFI) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये 7 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक प्राप्त कर आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के उपनिदेशक (कीड़ा) श्री अरोरा ने बताया कि संभागीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के कु. जान्हवी चावड़ा, कु. लीजा मंसूरी, कु. भव्या राणावत, सौम्य प्रतापसिंह परिहार अनय जाजू एवं कु. रेवांशी तोमर ने अण्डर 17 बालक-बालिका आयु वर्ग की 10 मीटर पीप साईट एवं 10 मीटर ओपन साईट इवेंट में प्रथम स्था प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया व आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।
इसी तारतम्य में कु. मोहिशा वर्धान ने संभागीय बेडमिंटन प्रतियोगिता की अण्डर 17 बालिका आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया व आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया । इसी प्रकार कु. श्रद्धा शर्मा ने संभागीय खो-खो प्रतियोगिता की अण्डर 17 बालिका आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया व आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक श्री जीवन डे, श्री विनय नायर एवं श्री गजेन्द्र ठाकुर को शुभकामनाएँ प्रे प्रेषित कर बधाई दी।