सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के 12 शूटर्स ने जिला स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 4 रजत एवं 2 कांस्य पदक प्राप्त कर आगामी संभागस्तरीय रायफल शूटिंग में अपना स्थान सुनिश्चित किया ।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के उपनिदेशक (कीड़ा) श्री आकाश अरोरा ने बताया कि यह प्रतियोगिता एबनेजर सीनियर सेकण्डरी स्कूल, देवास में आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 10 विद्यालयों के करीब 50 शूटर्स ने भाग लिया था ।प्रतियोगिता के अण्डर 14 बालक ओपन साईट इवेंट में विद्यालय के वीर चौहान ने स्वर्ण व शौर्य गुप्ता ने रजत एवं सौम्य प्रताप सिंह परिहार ने कांस्य पदक प्राप्त किया।इसी प्रकार अण्डर 14 बालिका ओपन साईट इवेंट में विद्यालय की कु. रेवांशी तोमर ने स्वर्ण व कु. अनाया जाजू ने रजत पदक प्राप्त किया।अण्डर 17 बालिका ओपन साईट इवेंट में कु. माही चौहान ने स्वर्ण व कु. उत्सा तोमर ने रजत एवं कु. सौम्या मिश्रा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।इसी तारतम्य में अण्डर 19 बालिका पीप साईट इवेंट में विद्यालय की कु. भव्या राणावत ने स्वर्ण व अंडर 17 बालिका पीप साईट इवेंट में कु. जान्हवी चावड़ा ने स्वर्ण व कु. लीजा मंसूरी ने रजत पदक प्राप्त किया।शूटर्स की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह एवं निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा ने सभी शूटर्स व उनके प्रशिक्षक श्री जीवन डे को शुभकामनाएँ देते हुए बधाई प्रेषित की।