मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने जारी की 39 प्रत्याशियों की सूची
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। ऐसे पहली बार हुआ है, जब बीजेपी चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया है। ये सभी वो सीटें हैं जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। इनमें भी ज्यादातर वो सीटें हैं, जहां बीजेपी लगातार दो बार से चुनाव हार रही है।
देवास, सोनकच्छ से श्री राजेश सोनकर को किया नियुक्त ।
बीजेपी की पहली सूची में 2018 में चुनाव हारे 14 चेहरों को फिर से मौका दिया है। इनमें तीन पूर्व मंत्री ललिता यादव, लाल सिंह आर्य, ओम प्रकाश धुर्वे और नाना भाऊ मोहोड़ भी शामिल है।
भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। इंदौर के राऊ से मधु वर्मा को फिर से मैदान में उतारा गया है। जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर पर पार्टी ने भरोसा जताया है।
भिंड के गोहद से लाल सिंह आर्य को टिकट दिया गया है। जबकि पिछोर सीट से प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा गया। छतरपुर से पूर्व मंत्री ललिता यादव मौका दिया गया है। सुमावली से सिंधिया समर्थक अदल सिंह कंसाना को टिकट मिला है। पेटलावद से निर्मला भूरिया को उतारा गया है।
बीजेपी ने 2018 में हारे इन प्रत्याशियों पर दोबारा किया भरोसा :-
राऊ – मधु वर्मा पेटलावद – निर्मला भूरिया कसरावद – आत्माराम पटेल गोहद – लाल सिंह आर्य छतरपुर – ललिता यादव पथरिया – लखन पटेल गुन्नौर – राजेश वर्मा चित्रकूट – सुरेंद्र सिंह गहरवार शाहपुरा – ओमप्रकाश धुर्वे सौंसर – नाना भाऊ मोहोड़ महेश्वर – राजकुमार मेव पेटलावद – निर्मला भूरिया कसरावद – आत्माराम पटेल सुमावली – एंदल सिंह कंसाना (ये उपचुनाव में हारे थे)
संगठन के लोगों को भी टिकट :-
बीजेपी ने अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से युवा चेहरा और भाजपा के जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम को उम्मीदवार घोषित किया है। पहले चर्चा थी कि सांसद हिमाद्री सिंह को यहां से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है, लेकिन पार्टी ने हीरा सिंह श्याम पर भरोसा जताया। वे जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी रहे हैं।