जिले में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के बालक/कन्या उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्रों में विशेष कोचिंग के लिए आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित———-
देवास जिले में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग अन्तर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर संचालित विभागीय बालक/कन्या उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्रों में प्रवेशित छात्र/छात्राओं को विभिन्न विषयों में विशेष कोचिंग कराये जाने के लिए केवल देवास जिले के शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र जिला संयोजक कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग बालगढ़ रोड भोलेनाथ मंदिर के सामने देवास में 15 जुलाई को सायं 5:30 तक प्राप्त किये जायेंगे। संचालनालय के निर्देशानुसार केवल शासकीय संस्थाओं के शिक्षक ही कोचिंग कार्य हेतु पात्र रहेंगे। इच्छुक शिक्षक अपने संकुल प्राचार्यो की अनुशंसा सहित जिला कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करेंगे ।

विभागीय बालक/कन्या उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्रों में कोचिंग का कार्य गणित/अंग्रेजी/ विज्ञान/कम्प्यूटर/सामान्य कार्य का जीवविज्ञान/भौतिक शास्त्र/रसायन शास्त्र विषयों में किया जाना है। कक्षा 9वीं एवं 10वीं में कोचिंग देने वाले शिक्षकों के लिये सम्बन्धित विषय में ग्रेज्यूएशन स्तर पर ग्रेज्यूएशन में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लिये विषयवार नियुक्त शिक्षक उसी दिन कक्षावार अलग-अलग कालखण्ड में पढायेंगे। कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिये विषयवार नियुक्त शिक्षक उसी दिन कक्षावार अलग-अलग कालखण्ड में पढ़ायेंगे। कक्षा 11वीं एवं 12वीं में रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र गणित समूह एवं जीवविज्ञान समूह के लिये कामन रहेगी। अंग्रेजी की कक्षाए तीनों समूह रसायन शास्त्र, भौतिक गणित समूह के लिये कामन रहेगी। प्रत्येक कालखण्ड 01 घण्टे का रहेगा। प्रत्येक शिक्षक को संस्थान में कोचिंग के संदर्भ में अपनी मासिक डायरी संधारित करनी होगी। 300 रूपये प्रति कालखण्ड मानदेय निर्धारित होगा। प्रत्येक माह में अधिकतम 20 कालखण्ड का मानदेय भुगतान किया जायेगा। केवल कम्प्यूटर/सामान्य ज्ञान कोचिंग कार्य के लिए माह में अधिकतम 05 कालखण्ड का भुगतान किया जायेगा।
