देवास के नये ब्रिज पर हो रही निरंतर दुर्घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । आज हुई दुर्घटना में पुलिस विभाग के दो व्यक्ति घायल हुए थे जिसमे जिला चिकित्सालय में प्रधान आरक्षक भानु प्रताप जी भदोरिया की मृत्यु हो गई वही होम गार्ड के सेनिल रवि जी मालवीय घायल हुए है । ब्रिज पर डिवाइडर ना होना और वहाँ से निकलने वाली तेज रफ़्तार कारो का ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना नीत नयी दुर्घटना का कारण बन रहा है । ब्रिज की चौड़ाई के अनुरूप यहाँ जल्द ही डिवाइडर का निर्माण अतिआवश्यक है साथ ही साथ तेज़ गति से वाहन चलाना या ग़लत साइड में गाड़ी चलाने से लोगो को बचना चाहिए ।
