सशस्त्र सीमा बल ने 10वीं एवं 12वीं पास अभ्यार्थियों के लिए 1600 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। सशस्त्र सीमा बल ने 1600 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत ट्रेड्समैन, कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, एएसआई और सब इंस्पेक्टर के कुल 1638 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल की ऑफिशियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाकर 18 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स :- सशस्त्र सीमा बल की ओर से भर्ती कुल 1638 पदों के लिए निकाली गयी है। इसमें से एसएसबी कांस्टेबल ट्रेड्समैन के अंतर्गत आने वाले 543 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा एसएसबी हेड कांस्टेबल के अंतर्गत 914 पद, एसएसबी सहायक उप निरीक्षक एएसआई पैरामेडिकल के लिए 30 पद, एसएसबी सहायक उपनिरीक्षक एएसआई पैरामेडिकल के लिए 40 पद, एसएसबी उप निरीक्षक एसआई के अंतर्गत 111 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सैलरी :-

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार 700 रुपए से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :-
हेड कॉन्स्टेबल (एचसी): मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास।
कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास।
एएसआई (पैरा मेड): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिग्री होनी चाहिए।
एएसआई (स्टेनो): 12वीं पास होना जरूरी है।
असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री।
सब इंस्पेक्टर (टेक): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा पास।
एज लिमिट :-
हेड कॉन्स्टेबल (एचसी), कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) और एएसआई (स्टेनो) : 18 से 25 वर्ष।
असिस्टेंट कमांडेंट : 23 से 25 साल
सब इंस्पेक्टर (टेक) : 21 से 30 साल
एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ) : 20 से 30 साल
एएसआई (स्टेनो) : 18 से 25 साल
एप्लीकेशन फीस :- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देना होगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
इस तरह करें अप्लाई :-
- एसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर एसएसबी भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करें।
- आवेदन को सबमिट करें। एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
