महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में की बड़ी घोषणाएं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप लोक बनाए जाने का ऐलान किया है। साथ ही महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड गठन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि महाराणा प्रताप का स्मारक बनाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी महाराणा प्रताब के बार में जान सके।
दरअसल, महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी शामिल हुए। वहीं राजपूत समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे।
महाराणा प्रताप जंयती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा –
- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘महाराणा प्रताप लोक’ का निर्माण किया जाएगा इसके ज़रिए महाराणा प्रताप जी और उन के सहियोगियों की जानकारी नयी पीढ़ी को दी जाएगी ।
- महाराणा कल्याण बोर्ड का गठन भी किया जाएगा।
- पाठ्यक्रम में वीरता एवं शौर्य को शामिल किया जाएगा ।
- वीरता एवं साहस से भरपूर क्षत्रिय समाज का इतिहास ठीक ढंग से लिखा हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि पाठ्यक्रम समिति में क्षत्रिय समाज का एक प्रतिनिधि शामिल किया जाएगा।
- अब गलत ढंग से नहीं प्रस्तुत कर पाएंगे क्षत्रिय राजाओं का इतिहास । तथ्यों से छेड़छाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

